
दीवाली आयी, जगमग दीप जलाओ ।
भारत से दूर प्रवासी हैं हम,
विदेश भूमि के वासी हैं हम,
दीवाली के अवसर पर
शुभकामनायें बरसाओ ।
दीवाली आयी, जगमग दीप जलाओ ।
लक्ष्मीपूजन हो घर-घर में,
आरती हो मंगलमय स्वर में,
निज भावों के दीपदान पर,
स्नेह-प्रदीप जलाओ ।
दीवाली आयी, जगमग दीप जलाओ ।
हम न भूलें संस्कृति अपनी,
हम न भूलें संस्कृति अपनी,
संस्कार और सदवृति अपनी,
असत पर हो सत की विजय,
मन्त्र यही दोहराओ ।
मन्त्र यही दोहराओ ।
दीवाली आयी, जगमग दीप जलाओ ।
सुख, समृद्धि और शान्ति का आगमन हो
ReplyDeleteजीवन प्रकाश से आलोकित हो !
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
आज सुबह 9 बजे हमारे सहवर्ती हिन्दी ब्लोग
मुम्बई-टाईगर
पर दिपावली के शुभ अवसर पर ताऊ से
सिद्धी बातचीत प्रसारित हो रही है। पढना ना भूले।
♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
हे! प्रभु यह तेरापन्थ
मुम्बई-टाईगर
द फोटू गैलेरी
महाप्रेम
माई ब्लोग
SELECTION & COLLECTION
झिलमिलाते दीपो की आभा से प्रकाशित , ये दीपावली आप सभी के घर में धन धान्य सुख समृद्धि और इश्वर के अनंत आर्शीवाद लेकर आये. इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए.."
ReplyDeleteजय हो!!
ReplyDeleteसुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
सादर
-समीर लाल 'समीर'
आपको और आपके परिवार को दीपोत्सव की
ReplyDeleteहार्दिक बधाइयां
दीपावली पर्व की कोटि कोटि बधाईयाँ और सुभ कामनाएं ।
ReplyDelete